अजय श्रीवास्तव /रायपुर । विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही अब हर विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो गया है, इसी कड़ी में सबसे पहले विभाग पुलिस विभाग रहा है,जिसने अपने वर्तमान पांच टीआई रैंक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

आज रायपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एक आदेश जारी करते हुए 5 TI रैंक जिसमें चार थाना प्रभारियों को अपने वर्तमान पोस्टिंग वाले थाने के प्रभार से दूसरे थाने का प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सौंपा सांसद पद से इस्तीफा
राजधानी शहर के कोतवाली थाना प्रभारी को धरसीवा थाना, मोवा-पण्डरी थाना प्रभारी को कोतवाली थाना, डी.डी.नगर थाना प्रभारी को मोवा-पण्डरी पण्डरई थाना , घरसीवां थाना प्रभारी को डी.डी.नगर थाने का प्रभार सौंपा गया है वहीं एसीसीयू के प्रभारी को डीसीबी/ डीसीआरबी में स्थानांतरित किया गया है ।