अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है। वैसे – वैसे राजनीतिक पार्टी में प्रबल दावेदार सामने आ रहे हैं। भाजपा में पश्चिम विधानसभा से कई भाजपा से सीट मांगने वाले दावेदार सामने आए हैं जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अग्रवाल भी अपनी दावेदारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा की रविवार के दिन गुढ़ियारी क्षेत्र से बसंत अग्रवाल ने एक बड़ी पदयात्रा का आयोजन करने जा रही हैं। इस आयोजन का नाम “युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा” रखा गया है। यह यात्रा सुबह 9 बजे गुढ़ियारी के प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने से प्रारंभ होकर प्राचीन महादेव धाट पर जाकर समाप्त होगी यह पदयात्रा ।
समाज सेवक बसंत अग्रवाल ने कहा ,कि यह यात्रा युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की प्रेरणा के लिए जागृत करना एवं प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को अपने पौने पांच साल के शासनकाल में कोई रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही उनके द्वारा दिए गए नौकरी आवेदनों, इंटरव्यू का लाभ नहीं मिला। CGPSC में हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं के साथ हुए धोखे का भी उल्लेख किया।
बसंत अग्रवाल ने कहा कि इस पदयात्रा में क्षेत्र के कम से कम 15 से 20 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। प्रदेश में अब तक हुई यात्राओं में रविवार को होने वाली यह यात्रा पदयात्रा ऐतिहासिक यात्रा रहेगी।