Sunday, August 31, 2025
Homeराजनीतियुवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, आने वाले लोकसभा...

युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की नेतृत्व में प्रदेश की पदाधिकारी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों की बैठक आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की भूमिका को तय करने के लिए रखी गई थी पिछले विधानसभा में चुनाव को लेकर समीक्षा की गई एवं आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की गई।।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का माल्यार्पण कर प्रारंभ किया इस बैठक में प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी विचार और विशेषण रखा साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के हित में कार्य करने और कांग्रेस पार्टी को 11 लोकसभा सीटों में जीतने के लिए संकल्प लिया जय जयपुर विधानसभा के विधायक एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू को सम्मानित किया गया और युवा कांग्रेस परिवार से विधायक बनने पर सभी लोगों ने खड़े होकर उन्हें बधाई दी।।

भारत न्याय यात्रा को लेकर अपनी कार्य योजना बनाने की तैयारी की गई राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के पांच लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले हैं इसको लेकर आने वाले बैठक में जरूरी निर्णय लिए जाएंगे एवं युवा कांग्रेस की बड़ी भूमिका इस यात्रा में रहेगी इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें :- पीएससी घोटाले की सीबीआई जाँच से युवाओं के साथ हुए अन्याय का परिमार्जन होगा : रवि भगत

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज युवा कांग्रेस की इस नए वर्ष में पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है जिसमें हमने पिछले विधानसभा चुनाव में हुए हार को लेकर समीक्षा की और आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी इसको लेकर रणनीति तय किया गया हम सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि हम आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी संपूर्ण रूप से अपनी मेहनत करेगा इसको लेकर हम सभी ने संकल्पित किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी एक जूता के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा, सह प्रभारी प्रियंका पटेल, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुबोध हरितवाल, दीपक मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद गौतम आदि मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments