Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़नई मोटर व्हीकल एक्ट कानून का दिखने लगा व्यापार और बाजार में...

नई मोटर व्हीकल एक्ट कानून का दिखने लगा व्यापार और बाजार में असर

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट नियम जिसमें बड़े लोक वाहक वाहनों, हल्के मालवाहक वाहनों एवं यात्री सवारी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुख्य जवाबदारी वहां के चालक के ऊपर रखकर उसे कुछ माफ दंड नहीं अपने के आवाज में 10 वर्ष कठोर कारावास एवं 7 लाख से अधिक के आर्थिक दंड से दंडित करने वाले इस नए कानून ने पूरे देश में ट्रांसपोर्टों एवं वाहन चालकों को असमंजस में डाल दिया।

जिसके कारण कल नए साल के पहले ही दिन पूरे देश में नई मोटर व्हीकल एक्ट कानून नियम के विरोध में यात्री बसों माल वाहक वाहनों सहित अन्य कमर्शियल वाहनों के ड्राइवर ने तीन दिनों की हड़ताल कर दी है, अगर 03 जनवरी तक इस नये केन्द्रीय यातायात कानून को नहीं समाप्त किया गया तो फिर ये सब अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात भी कह रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की हो रही किल्लत
कल से जारी वाहन चालकों की हड़ताल से जहां वाहन मालिक भी समर्थन में उतर आए हैं और ऐसे में अति आवश्यक सेवाओं में गिने जाने वाले पेट्रोल-डीजल, मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर की सप्लाई में भी बाधा देखी गई है देश के अनेक प्रदेशों के जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई में दिक्कत आ रही है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल खत्म हो गया है। एक दिन की हड़ताल से ये हाल है तो सोचिए अगर यह हड़ताल हफ्ते या महिने भर तक चली तो देश के नागरिकों को भारी परेशानीयां का सामना करना पड़ सकता है।

यातायात हो रहा बाधित
नई मोटर व्हीकल एक्ट कानून नियम के विरोध में आज दूसरे दिन वाहन चालकों ने सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर यातायात भी बाधित कर दिया है कल भी उनके द्वारा इस तरह सड़क पर वहां खड़ा कर यातायात वर्धित करने की कोशिश की गई थी जिसे पुलिस ने किसी भी तरह से खुलवाया था, आज फिर राजधानी रायपुर से जगदलपुर जाने वाले मार्ग पर सैकड़ो वाहन चालकों ने सड़कों पर आने तिरछे वहां खड़े कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है जिससे वहां प्राइवेट वाहनों से आने जाने वाले वाहन मालिकों एवं चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री से भेंटकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

हड़ताल के कारण सब्जियों के बढ़े दाम
रोजमर्रा की जरूरत के सामानों में इस हड़ताल का असर भी देखा जाने लगा है जहां राजधानी में सब्जी के रेट एक ही दिन की हड़ताल के बाद आसमान छूने लगे हैं। देखिए किस तरह राजधानी में दैनिक उपयोग में आने वाली सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी दिखाई दी। हड़ताल से राजधानी रायपुर में सब्जियों की आवक कम हो गई है। रायपुर के बाजारों में जहां मिर्च के दाम 100 प्रति किलों है तो धनिया और मटर 80 रुपए तक पहुंच गया है।वहीं फुल गोभी 70 तो पत्ता गोभी 40 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गई है। इसके अलावा करेला के दामों ने भी नाक में दम कर दिया है।100 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गया है सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?