Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़शराब घोटाले मामले में दो को 02 मई जेल ओर एक को...

शराब घोटाले मामले में दो को 02 मई जेल ओर एक को 25 अप्रैल तक EOW के हवाले

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के गिरफ्तार आरोपियों को EOW की टीम ने आज अपर न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की रायपुर कोर्ट में तीनो अनवर ढेबर, अरविंद सिंह समेत अरुणपति त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया गया।

पेशी के दौरान बचाव पक्ष एवं EOW के वकीलों के बहस के बाद न्यायालय ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने एवं अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक EOW की रिमांड में भेजने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े :- मतांतरण रोकने के लिए सख्त कानून तैयार – विष्णुदेव साय

वहीं बहस के दौरान एक आरोपी अरविंद सिंह ने न्यायालय से इच्छा मृत्यु की मांग रखी जिसपर कोर्ट ने कहा – वकील से प्रॉपर आवेदन लगवाएं। उनके इस निवेदन पर अलग से सुनवाई होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?