रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान सागर उर्फ ठाकुर सिंह के रूप में हुई थी, जिसका शव 1 मई को खून से लथपथ अवस्था में मिला था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी और अधिक खून बहने के कारण उसकी मृत्यु हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना की त्वरित जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच की।
जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर पुलिस ने रावाभांठा निवासी विकास विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि 30 अप्रैल की रात उसका मृतक सागर से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर उसने अपने पास रखे चाकू से वार कर सागर की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 103 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की तत्परता और संयुक्त कार्रवाई से इस अंधे कत्ल का खुलासा महज कुछ घंटों में हो गया, जिससे इलाके में राहत का माहौल है।