अजय श्रीवास्तव उमरिया/रायपुर। मध्यप्रदेश के विश्वप्रसिद्ध उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक व्यक्ति की बाघ के हमले से मौत की खबर आयी है। आज हुई इस मौत के बाद बाघ के हमले से अब तक 07 लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना आज शनिवार को अपने पालतू जानवरों को चराने गये चरवाहे घिन्नू सिंह की मौत हो गई। चरवाहा जब झाड़ियों के पास से गुजर रहा था, तभी झाड़ियों में छुपकर बैठा बाघ ने अचानक हमला कर दिया गर्दन पर हुए हमलें से चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें :- हाथी मानव द्वंद एक की हुई मौत मानवता हुई शर्मशार
इस दुखद घटना के बाद चरवाहे के गांव के लोग मौके पर पहुंचकर वन विभाग को जानकारी दी गई, मौके पर पहुंचे वन कमचारियों ने शव का पंचनामा तैयार कर परिजनों को सहायता राशि देने का आश्वासन भी दिया है। पिछले साल मार्च माह से लेकर आज तक कुल सात लोगों ने बाघ के हमले से अपनी जान गंवा दी है।