अजय श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश। किसी ने सत्य ही कहा है इश्क ना पूछे उम्र जाति यह कहावत सत्य हो गई है।मध्य प्रदेश के आगर मालवा आंचल से एक ऐसा ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां सोशल मीडिया में हुई पहचान से एक 80 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग के प्यार में 34 वर्ष महिला इस तरह दीवानी हुई कि उसने अपने दादा की उम्र के व्यक्ति से ही आखिर में शादी कर इस प्रेम कहानी का अंत कर लिया।
आज कल असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं, जिसे लेकर समाज अंचभित हो जाता है। ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले से सामने आया है, जहां एक 80 वर्ष के बुजुर्ग ने 34 वर्ष की महिला से शादी कर ली है। आश्चर्य की बात यह है इस वे उम्र की शादी के मुकाम तक पहुंचने की शुरुआत सोशल मीडिया में हुई पहचान फिर प्यार और अब शादी। कल दोनों ने पूरे रीति रिवाज से सात फेरे ले लिए , लेकिन फेरों के पहले दोनों ने बाकायदा स्टांप पेपर में शपथ पत्र एवं नोटरी करने की के बाद कोर्ट मैरिज कर ली।
जानकारी के अनुसार मगरिया सुसनेर निवासी 80 वर्ष बालूराम खेती किसानी करते हैं और वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट के कारण वे बेहद लोकप्रिय हैं। बताया जाता है कि बालूराम के सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग पर कुछ दिन पहले बालूराम की दोस्ती अमरावती निवासी 34 साल की रमाबाई से हुई थी। सोशल मीडिया की दोस्ती कब प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला ले लिया।
34 साल की महिला एवं 80 साल के बुजुर्ग ने शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज करने का फैसला लेकर कोर्ट में अपना आवेदन पत्र दिया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। फिर कल मिली हुई तारीख पर दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली एवं उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर हिन्दू धर्म अनुसार विवाह की सारी रस्में निभाई। इस अवसर पर दोनों तरफ से सैकड़ों लोग इस अनुठे विवाह के गवाह बने।