Sunday, July 27, 2025
Homeराष्ट्रीयकोचिंग सेंटर में जांच से मचा हड़कंप, खान सर के सेंटर में...

कोचिंग सेंटर में जांच से मचा हड़कंप, खान सर के सेंटर में प्रशासन ने जड़ा ताला, जानिए आखिए क्या है इनकी वजह

पटना। दिल्ली कोचिंग हादसा तूल पकड़े हुए हैं। इस घटना के बाद सभी राज्यों के कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में बिहार के पटना जिले के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने भी इसी सिलसिले में खान सर की कोचिंग सेंटर, जीएस रिसर्च सेंटर, की जांच की। सेंटर पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पाया कि वहां स्थिति काफी असामान्य थी।

खान सर के कर्मचारी एसडीएम को क्लासरूम दिखाने में ढिलाई बरत रहे थे और उन्हें सीढ़ियों से ऊपर-नीचे घुमाते रहे, लेकिन क्लासरूम की सही जानकारी नहीं दी गई। जब एसडीएम ने खान सर को खोजने की कोशिश की, तो उनके कर्मचारी उन्हें इधर-उधर घुमा रहे थे। मीडिया को देखकर खान सर थोड़े असहज हो गए और उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें :- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा से की मुलाकात

इसके बाद, मीडिया से बात की और बताया कि खान सर ने सभी दस्तावेज दिखाने के लिए एक दिन का समय मांगा है। खान सर कल सभी आवश्यक दस्तावेज दफ्तर में पेश करेंगे। आज की जांच में 30 कोचिंग सेंटरों का दौरा किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई कोचिंग सेंटरों में अधिक छात्रों के लिए सीमित जगह है और कई संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर आग से सुरक्षा का कोई सिस्टम नहीं था और फायर एनओसी भी अनुपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments