Friday, March 21, 2025
Homeखेलराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने मनु भाकर और सरबजोत...

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पदक जीतने पर दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, वह एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। उन्होंने हमें बेहद गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और भी कई उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामना देती हूं।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं! ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें :- कोचिंग सेंटर में जांच से मचा हड़कंप, खान सर के सेंटर में प्रशासन ने जड़ा ताला, जानिए आखिए क्या है इनकी वजह

उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ने इससे पहले रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?