Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधअवैध गांजे के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हाथो

अवैध गांजे के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हाथो

अजय श्रीवास्तव रायपुर – अवैध नशीले पदार्थों पर लगाम कसने में लगी राजधानी पुलिस को फिर सफलता हाथ लगी है। जहां राजधानी रायपुर के मध्य के गोल बाजार थाना पुलिस को मूकबीर की मिली सूचना पर हुई कार्यवाही में पुलिस ने दो अंतर-राज्यीय तस्करों को गोल बाजार पुलिस घर दबोचा । दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों से 65 हजार मूल्य कीमत का गांजा जप्त किया गया है ।

पहले मामले में गोलबाजार पुलिस ने यूनियन क्लब के पास उड़ीसा से लेकर आए अवैध गांजे को बेचने की फिराक में एक व्यक्ति को गांजा सहित मूकबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । उड़ीसा से रायपुर आए आरोपी के पिट्ठू बैग से 10 हजार रुपए कीमत का 02 किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह थाना गोलबाजार पुलिस की दूसरी टीम ने डाबरी स्कूल के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पंजाब निवासी दो व्यक्तियों से अलग-अलग बैग में रखे हुए मादक पदार्थ गांजे को जप्त कर जांच करने पर आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ़ मन्नू से 30 हजार रुपए मूल्य का 6 किलो 350 ग्राम वहीं एक अन्य आरोपी जिसका नाम भी मनप्रीत सिंह के कब्जे से 25 हजार पांच सौ रुपए का 5 किलो 600 ग्राम दोनों आरोपी युवकों से कुल 55 हजार रुपए का अवैध गांजा जिसका कुल वजन 11 किलो 950 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपीयों के खिलाफ गोलबाजार थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का मामला दर्ज कर पुछताछ कर न्यायालय में भेजने की तैयारी कर रही है। आज गोल बाजार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 65 हजार रुपए कीमत का कुल 13 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. राम किशोर मिहिर  पता नवागांव थाना राज अगलपुर जिला बालंगिर उड़ीसा।

2. मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पता कांसी वाला, पोस्ट जोरावाला, जिला मोग, पंजाब

3. मनप्रीत सिंह पता जीरा, थाना जीरा, जिला फोरोजनपुर पंजाब

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?