Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3...

रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 घायल

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम हाइवे पर 2 बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही तीन लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनएच 49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में मौके पर 5 साल की बच्ची और 2 लोगों की मौत हुई है। ग्राम झलमला में गहिरा मेला लगा था जिसके कारण भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखदेव फोबिया 27 साल निवासी गढउमारिया और 5 साल की बच्ची गढउमारिया निवासी कुहू सिदार के रूप में हुई है। मृतकों में एक स्थानीय ग्रामीण भी शामिल है।

यह भी पढ़ें :- ED मामले पर पूर्व CM बघेल का पलटवार

मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया (26), खेमराज साव (14) और कोतरलिया निवासी रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल गंभीर रूप से घायल हैं। राहगीरों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। वहीं घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?