अजय श्रीवास्तव /रायपुर। दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने आज जिले के लंबे समय से अलग-अलग थानों में पदस्थ एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को नये थानों में नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा 25 अधिकारी कर्मचारियों का किया स्थानांतरण। लंबे समय से पुलिस लाईन में पदस्थ 14 आरक्षकों को अलग अलग थानों में पदस्थापना दी गई है।

खास बात यह रही कि जिले में पहली बार पुलिस अधीक्षक ने अपने कमचारियों को उनके स्वयं के आवेदन पर अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कल देर शाम (2 जनवरी) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा पहली बार पुलिस में स्वयं के आवेदन पर अधिकारी कर्मचारियों स्थानांतरण किए गए हैं।
कुछ दिन पूर्व ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को सर्विस से संबंधी अपनी समस्याएं बताने के लिए अपने समक्ष मिलने के लिए कहा था, ताकि उनको अपनी समस्याएं बताने के लिए किसी की सिफारिश लगाने की आवश्कता न पड़े। इसी कड़ी में जिसके बाद 25 अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण की पहली सूची 02. जनवरी 2024 को निकली गई।
अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न कारणों का लेख करते हुए स्वयं का आवेदन प्रस्तुत करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अस्थाई तौर पर अग्रिम आदेश पर्यंत तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया ।