Friday, March 21, 2025
Homeअपराधराजधानी में लाखों चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के दो आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी में लाखों चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। आज के समय में अपने घर पर महंगा सामान रखना भी बड़ा घातक हो चला है, इस वक्त अपने घर को कुछ घंटों के लिए छोड़कर जाना महंगा हो चला है। सूने मकान देखकर चोर धावा बोल देते हैं और घर पर रखे लाखों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते हैं।

ऐसा ही एक मामला रायपुर के माना थाने में सामने आया था जहां सिद्धि विनायक कालोनी में रहने वाले सुरेन्द्र साहू अपने परिवार के साथ 17 नवंबर को शाम के समय लगभग दो घंटे के लिए घर पर ताला लगा कर किसी काम से निकले ही थे,और इस बीच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर कमरें की अलमारी से चांदी के जेवरात एवं साथ ही व्यापार की नगद राशि तीन लाख 50 हजार रुपए के साथ दो नग मोबाइल फोन चोरी करके ले गया था। प्रार्थी ने इस घटना की सूचना थाने में दी गई जिसमें पुलिस ने विवेचना के बाद अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ माना थाने में 457, 380 भादवि. धारा का अपराध दर्ज किया था।

पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद चोरी के तरीके से यह अपना निर्णय निकला कि इस अपराध में किसी बाहरी ग्रहण का हाथ हो सकता है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता से पुलिस ने आखिरकार इस चोरी के मुख्य आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस ने जांच में यह पाया कि माला में ही पश्चिम बंगाल से आए हुए चार सदस्यों जो गद्दे बेचने का कार्य करते थे वही इस घटना में शामिल दिख रहे हैं जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मोबाइल लोकेशन के हिसाब से इन्हें पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के ग्राम बांसरा पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी कर चोरी करने वाले आरोपीयों तक पहुंच गई लेकिन पुलिस के आने की जानकारी पर चोरी करने वाले दो पुरुष आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन प्रकरण में संलिप्त दो महिला आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

यह भी पढ़ें :- राजधानी पुलिस ने किया तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के गहने व नकदी सहित दबोचा

पुलिस पूछताछ में दोनों महिला आरोपी द्वारा आरोपी अबु तालेब मोल्ला एवं असलम शेख के साथ मिलकर चोरी की घटना को करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं से चोरी की गयी पूरी नगद राशि के साथ चांदी की पायल एवं दो नग मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार महिला आरोपीगण
01. यास्मीन बीबी पति स्व0 जामीर मुल्ला उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बांसरा पोस्ट बांसरा चौकी घुटियारा शरीफ थाना जिबनतल्ला जिला दक्षिण 24 परगना, राज्य – पश्चिम बंगाल।
02. फातिमा बीबी पति अबु तालेब उम्र 50 वर्ष निवासी हलधरपारा पोस्ट बांसरा चौकी घुटियारा शरीफ थाना जिबनतल्ला जिला दक्षिण 24 परगना, राज्य – पश्चिम बंगाल।
अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, कि यह अपराधी कहानी बांग्लादेशी तो नहीं है जो यहां अवैध रूप से भारत में घुसकर देश के अन्य शहरों में इस तरह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?