Friday, March 21, 2025
Homeअपराध8 लाख रुपए के 78 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

8 लाख रुपए के 78 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

० उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं आरोपी 

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गांजा तस्करों पर शिकंजा कसने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति दो ट्राली बैग एवं पिट्ठू बैग में गांजा रखकर लालबाग चौक पर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा लालबाग आमागुडा चौक के आसपास घेराबंदी कर संदिग्ध दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम सैफअली राउ निवासी उत्तराखंड एवं जिशान अहमद निवासी उत्तरप्रदेश बताया। उनके तीनो बैग से गांजा मिला। उडीसा से गांजा लाकर उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश ले जाने की बात कबूल की। आरोपियों एक नथिग कपंनी का मोबाइल फोन, एक रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन, एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल, एक रियलमी कंपनी का मोबाईलएवं एक पियर कंपनी का मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड मिले। आरोपियों से कुल 78.106 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमती 7 लाख 80 हजार रूपए है।आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। मामले का भंडाफोड़ करने में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सुरेश जांगड़े, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग, एएसआई प्रमोद सिन्हा, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, मोहन कश्यप, संजीव मिंज, हीरालाल भंडारी, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, केशव चंद्रा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनाथ बघेल व खेदू ठाकुर, आरक्षक भूपेंद्र नेताम व महेंद्र पटेल का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?