अजय श्रीवास्तव /रायपुर| महंगी कारें और दोपहिया वाहनों को व्यक्ति खरीद लेता है लेकिन सुरक्षा के लिए को कोई स्थाई समाधान की व्यवस्था नहीं करता है, और वे अपने वाहनों को घर के बाहर खड़ा करने लगते हैं । बाहर खड़े वाहनों पर अनेक तरीके के नुकसान के साथ ही सड़क की यातायात व्यवस्था भी खराब होती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के पाश कालोनी देवेंद्रनगर से सामने आई हैं जहां दोपहिया वाहन मालिक ने अपने वाहन को घर के पोर्च में खड़ा करना भारी पड़ गया। देवेंद्र नगर सेक्टर 01 निवासी साहिल ने देवेंद्रनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई ,कि कि 01 नम्बर की रात घर के बाहर उसका दोपहिया वाहन कं KTM कंपनी की मोटरसाइकिल HR,51BZ4650 को 02 नम्बर सुबह तक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देवेन्द्र नगर थाने में धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया था।
महंगी और घर के अंदर से चोरी की वारदात पर पुलिस थाने की एवं एंटी क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और मूकबीर की सूचना पर आज सुबह-सुबह इस तरह घर के अंदर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली साथ ही चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली साथ ही आरोपी ने इस महंगे दो पहिया वाहन के पार्ट्स जिस ऑटो पार्ट्स वाले के पास बेचे थे उसे भी इस चोरी के आरोपों का सहभागी बनते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियो को न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
01. पप्पू गोपाल निवासी त्रिमुर्ति नगर सामुदायिक भवन के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
02. महेन्द्र मोगरे निवासी त्रिमुर्ति नगर सामुदायिक भवन के पीछे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर। ( चोरी का सामान खरीदी करने वाला )