Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, धान बेचने आ रही दिक्कत

बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, धान बेचने आ रही दिक्कत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से हुए मौसम में बदलाव के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही बारिश के कारण जहां किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है तो वही समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी भी प्रभावित हुई है सरायपाली के अधिकांशत धान खरीदी केंद्रों में बारिश होने के कारण खरीदी बंद कर दी गई है और कई स्थानों पर खरीदी किए गए धान के बोरे भी भीग रहे हैं।

आपको बता दे कि अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण सरायपाली और आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण किसान जहां समर्थन मूल्य पर धान बेचने समितियां में अपना धान नहीं ला पा रहे हैं तो वहीं समिति प्रभारी ने भी किसानों से धान बारिश में नहीं लाने की अपील की है।

धान खरीदी केंद्र प्रभारीयों का कहना कि जिन किसानों का टोकन कट चुका है। वह निरस्त नहीं होंगे बल्कि उनका समय बढ़ा दिया जाएगा और बारिश रुकने के बाद और मौसम खुलने के बाद धान खरीदी सुचारू रूप से चालू होगी। वहीं कुछ स्थानों पर धान के धीमी गति से उठाव होने को लेकर भी फड़ प्रभारी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और उन्होंने शासन से अपील की है कि जिस तरह से धान खरीदी हो रही है। उसी तरह से धान का उठाव भी जल्दी किया जाए जिससे आगे भविष्य में धान खरीदी करने में कोई दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़ें :-

वही बैंक के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में हुए बदलाव के कारण धान खरीदी वर्तमान में बंद है जैसे ही मौसम खुलेगा बारिश बंद होगी। धान खरीदी सुचारू से चालू होगी और धान का उठाव भी अभी ठीक से हो रहा है कहीं भी धान खरीदी प्रभावित नहीं होगी और कहीं यदि लापरवाही के कारण धान के बोरे भीग गए हैं और धान को नुकसान होगा तो उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि हो रही बारिश से धान को सुरक्षित रख पाने में समिति प्रभारी कीस हद तक कामयाब होते हैं और कितना धान पानी के कारण नुकसान होता है यह आने वाला समय बताएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?