अजय श्रीवास्तव / रायपुर। 2018 के चुनाव में जनता के निर्णय के बाद जहां कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी,वहीं 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद पूर्व विधायक और मंत्रीयों ने विरोध शुरू हो गया ।

वहीं पार्टी के प्रत्याशियों ने हार में दुःख के कारण पार्टी के द्वारा दिये पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी रहे दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लोकसभा सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री से मांगा जवाब
महंत राम सुंदर दास ने अपनी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का कारण विधानसभा 2023 चुनाव में अपनी हुई हार को बताया।