Friday, March 21, 2025
Homeराजनीतिमणिपुर हिंसा पर सुध क्यों नहीं ले रही है मोदी सरकार :...

मणिपुर हिंसा पर सुध क्यों नहीं ले रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि मणिपुर में हिंसा के कारण हालत पांच महीने में बदतर हो चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर चुप्पी साधकर राज्य के लोगों को उनके हाल पर छोड़कर उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा,पांच महीने पहले, तीन मई की शाम को, तथाकथित डबल इंजन सरकार की विभाजनकारी राजनीति के कारण मणिपुर में हिंसा भड़की थी।

लगभग एक महीने के बाद, कर्नाटक चुनाव में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाकर और अन्य जरूरी कार्यों से मुक्त होकर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा करना उचित समझा लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। वास्तव में हालात और ख़राब हो गए। सामाजिक सद्भाव पूरी तरह से बिगड़ चुका है। हर दूसरे दिन हिंसक अपराधों की भयावह खबरें सामने आ रही हैं। हजारों लोग अब भी राहत शिविरों में फंसे हुए हैं। सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस के बीच झड़प आम बात हो गई है।

यह भी पढ़ें :- बस्तर की जनता ने मोदी की सभा में लाखों की संख्या में आकर कांग्रेस की हवा निकाली : भाजपा

उन्होंने कहा, फिर भी पीएम मोदी इस मामले पर पूरी तरह से चुप हैं। राज्य में हालात बिगड़ने के काफी दिनों बाद उन्होंने सिर्फ दिखावे के लिए 10 अगस्त को लोकसभा में अपने 133 मिनट के भाषण में पांच मिनट से भी कम समय के लिए राज्य पर एक टिप्पणी करके औपचारिकता निभा दी। भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश विधायक मुख्यमंत्री को पद से हटाना चाहते हैं, इसके बावजूद मुख्यमंत्री बेशर्मी से अपने पद पर बने हुए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी से सवाल कर कहा, आखिरी बार प्रधानमंत्री ने मणिपुर का दौरा कब किया था। आखिरी बार प्रधानमंत्री ने मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री से कब बात की थी। आखिरी बार प्रधानमंत्री ने मणिपुर के भाजपा विधायकों से कब मुलाकात की थी। आखिरी बार कब प्रधानमंत्री ने राज्य के अपने कैबिनेट सहयोगी के साथ मणिपुर पर चर्चा की थी। इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री इस तरह किसी राज्य और उसके सभी लोगों को पूरी तरह से उनके हाल पर नहीं छोड़ा है, जैसा कि अब किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?