Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर आज राजधानी रायपुर में...

मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर आज राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश में रायपुर शहर युवा कांग्रेस द्वारा विनोद कश्यप के नेतृत्व में मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाएं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर आज रायपुर के गांधी मैदान से लेकर राजीव गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया इस कैंडल मार्च में सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोमबत्ती और पोस्टर लेकर मार्च निकाला।।

जिला के अध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश में रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा मणिपुर में हो रहे हिंसा घटनाओं को लेकर हमने कैंडल मार्च निकाला है और हम नरेंद्र मोदी की लोकतंत्र के खिलाफ जो सरकार चल रही है उसको नींद से जागने का प्रयास इस कैंडल मार्च के तहत हम कर रहे हैं लगातार मणिपुर में आम जनता और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है और केंद्रीय की मोदी सरकार जो नींद में सोई हुई है । वह कुछ प्रयास नहीं कर रही है ।

यहां तक की जब विपक्ष लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर पर जवाब मांगती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देने के लिए संसद नहीं आते हैं ऐसी सरकायुवा कांग्रेस र जो जनता के लिए कुछ भी नहीं सोच रही है,हो रहे घटनाओं का जवाब नहीं दे रही हो इसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है आने वाले समय में भी युवा कांग्रेस मणिपुर की घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जगाने का प्रयास करती रहेगी।।

यह भी पढ़ें :- BJP ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर राज्यपाल को प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

इस कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी जोगराज जैन जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अनीश निजामी, प्रदेश महासचिव आशिक कुजूर, प्रदेश सचिव शानू रजा, प्रदेश संयोजक तुषार गुहा, विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज खान,अजय साहू ,राहुल, सुयश शर्मा, भूपेंद्र जलचत्री,विष्णु गुप्ता,विनय तिवारी हैदर अली सहित युवा कांग्रेस के साथी सामिल हुऐ।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?