( अजय श्रीवास्तव) रायपुर। सूने मकान में 16 अगस्त से 18 अगस्त के दरयानी रात में रावतपुरा कॉलोनी फेस 2 में रहने वाली मेघा चौबे के घर एक सूने मकान में ताला तोड़कर हुई चोरी की शिकायत थाना टिकरापारा में दर्ज किए गए मामले में पुलिस को चोरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हो गई । पुलिस ने 18 अगस्त को प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 ,380 एवं धारा 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस ने की साइबर टीम और थाना पुलिस को तेलीबांधा दो निवासी चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लग गई पुलिस ने चोरी किए गए सभी समान को दोनों चोरों से बरामद कर लिया है ।
यह भी पढ़े :- पीएससी की परीक्षाओं की धांधलियों की सीबीआई से जाँच कराई जाए : भाजपा
पुलिस ने दोनों आरोपियों से घर से चोरी किए गए 3 लाख 50 हजार रुपए के सोने ,चांदी के जेवरात एवं चांदी के बर्तनों का मशरुका जप्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है ।
गिरफ्तार आरोपी —
01. अभय मिर्चे थाना तेलीाबांधा रायपुर ।
02. राहुल साहू थाना तेलीबांधा रायपुर।