(अजय श्रीवास्तव) मुंगेली/रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के निकट स्थित मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र से एक समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक अधेड़ युवक ने आधी रात 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी कि वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पीड़िता का पड़ोसी है ।
रात को हुई घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने अपने परिजनों को सुबह इस बात की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने 376 का मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए उसके छुपाने वाले ठिकानों पर छापा मार करवाई कर रही थी।
यह भी पढ़े :- सुने मकान से लाखों की चोरी पकड़े गए 02 आरोपी गिरफ्तार…
आखिरकार घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बबलू टंडन को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक ने रात के समय घर पर अकेली घर में सोई हुई इस बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी ।