अजय श्रीवास्तव रायपुर – लगातार बढ़ते अपराधों के रोकथाम एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में राजधानी के मध्य स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुलिस की संयुक्त जांच के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक UP 80-FF -0150 को संका के आधार पर पूछताछ करने और वाहन चेकिंग में गाड़ी के अंदर लगभग 300 किलो से अधिक चांदी के बने हुए जेवरातों से भरे हुए बैग मिला जिस पर पुलिस ने पुछताछ किया एवं संबंधित जेवरातों के कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जिस पर पुलिस ने कार में बैठे हुए तीनों लोगों सहित चांदी के जेवरात कार सहित जप्त कर लिए गए हैं ।
पुलिस जांच टीम ने तीनों व्यक्तियों के पास से लगभग 2 करोड़ 77 लाख 53 हजार के 355 किलोग्राम चांदी के जेवरातों को जप्त कर लिया गया है । इस मामले से जुड़े संबंधित व्यक्तियों के ऊपर भारतीय दंड विधान की धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना कोतवाली में दर्ज कर माननीय न्यायालय को सूचना दी जा रही है।
व्यक्तियों का नाम —
1. संजय अग्रवाल निवासी सीताराम कॉलोनी बलकेश्वरा थाना न्यू आगरा उत्तर प्रदेश।
2. नाहर सिंह निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश।
3. रामकुमार सिंह निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश।