Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की राष्ट्र स्तरीय स्मेलन अयोजन

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की राष्ट्र स्तरीय स्मेलन अयोजन

रायपुर/ राजधानी रायपुर में पहली बार इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा रविवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अटल बिहारी बाजपाई सभागार में राष्ट्र स्तरीय सम्मलेन ( IAP CGPHYSIOCON 2023) का आयोजन करने जा रही है। इस सम्मेलन में मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी शामिल होंगे। इस सम्मलेन को सम्भोधित करने के लिए देश के प्रमुख फिजियोथेरेपी चिकित्सक शिरकत करेंगे। साथ ही प्रदेश हर कोने से चिकित्सक एवं छात्र – छात्राएं इसमें सम्मिलित होंगे।

आई ए पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा, आई ए पी की राष्ट्रीय महिला प्रमुख डॉ रूचि वार्ष्णेय, मुंबई से डॉ अली ईरानी, डॉ वर्धमान जैन, दिल्ली अपोलो इंद्रप्रस्थ की डॉ सीमा ग्रोवर, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहित राजपूत इस सम्मलेन के मुख्य वक्ता होंगे। सम्मलेन की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ आई ए पी अध्यक्ष डॉ प्रशांत चक्रवर्ती करेंगे। सचिव डॉ अखिलेश साहू, डॉ गरिमा तिवारी रहेंगे। कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ विक्रम द्विवेदी एवं संयोजक डॉ कुणाल मंडल, डॉ फैजान खान, डॉ प्रकाश कटारिया, डॉ मनीष तिवारी, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ सुजाता सोंधी रहेंगे।

लिगामेंट इंजरी में फिजियोथेरेपी, लिम्फोइडेमा में फिजियोथेरेपी, भावनाओं का दर्द से सम्बन्ध, नए राष्ट्रीय चिकित्सा ढांचे में आने वाली मुश्किलें, फिजियोथेरेपी से फिजियोपैथी की तरफ बढ़ते कदम जैसे विषयों पर व्याख्यान होगा। समाज के अलग अलग वर्ग के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों के बीच पैनल चर्चा होगी। फिजियोथेरेपी में हो रहे नए नए अनुसंधानों की प्रस्तुति होगी, प्रतिभावान छात्रों का सम्मान होगा. तत्पश्चात शाम को छत्तीसगढ़ क्लब में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे फिजियोथेरेपिस्ट प्रतिभागी होंगे, और रात्रि भोजन से सम्पूर्ण सम्मलेन का समापन होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?