Wednesday, March 26, 2025
Homeअपराध68 पौव्वा अवैध देशी शराब  के साथ आरोपी गिरफ्तार

68 पौव्वा अवैध देशी शराब  के साथ आरोपी गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। एक और राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में पुलिस और आबकारी टीम अवैध रूप से शराब , गांजे और अन्य नशीले पदार्थ सामग्रियों की अवैध रूप से विक्रय करने वालों पर कार्यवाही कर रही है । वहीं आरोपी जेल के सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद भी इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ।
हालांकि पुलिस अपनी सुचारु व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही करती है और आरोपियों को घर दबोच कर न्यायालय में प्रस्तुत कर देती है । ऐसा ही एक मामला आज राजधानी सीमा से लगे थाना अभनपुर में फिर सामने आया है । इस बार शराब की तस्करी करने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति है ।
पुलिस के मुखबिर से मिली जानकारी के बाद अभनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के  पुराने घमतरी रोड पर स्थित ग्राम भरेंगाभाठा तिरहे पर एक व्यक्ति अवैध शराब को ग्राहकों को बेच रहा है ।  जिसपर थाने की टीम ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उससे 7 हजार पांच सौ रूपए की 68 पौव्वा देशी मशाला मदिरा कुल ( 12.24  लीटर ) जप्त कर ली गयी । आरोपी के खिलाफ थाना अभनपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध दर्ज कर , आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है
गिरफ्तार आरोपी
कुमार यादव  उम्र 55 साल निवासी ग्राम भरेंगाभाठा थाना अभनपुर  रायपुर
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?