Tuesday, March 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़BJP की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ जशपुर के लिए हुआ रवाना

BJP की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ जशपुर के लिए हुआ रवाना

भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 15 को प्रारंभ होगी, माँ रानी खुड़ियादेवी की पूजा-अर्चना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झण्डी दिखाएंगे विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन का दावा : लोग अब तक चुप थे, पर अब खुद इस भ्रष्ट व निकम्मी सरकार को बदलने सड़कों पर उतर चुके हैं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे यात्रा का नेतृत्व, पूर्व सांसद रामविचार नेताम के साथ मोतीलाल साहू व प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे संयोजक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 15 सितम्बर से जशपुर से शुरू होने जा रही दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ गुरुवार को जशपुर के लिए रवाना हुआ। गुरुवार सुबह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा (BJP) कार्यालय से सांसद सुनील सोनी और वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में परिवर्तन यात्रा रथ व अन्य प्रचार रथ को पूजा-अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया।

BJP विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट, निकम्मी सरकार को बदलना है, जिसने प्रदेश को लूटकर अपने आकाओं की जेबें भरी है। पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई है, इसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। श्री अग्रवाल ने दावा किया कि लोग अब तक चुप थे, पर अब खुद इस सरकार को बदलने सड़कों पर उतर चुके हैं। इतना ही नहीं, पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 100 किलोमीटर तक मोटर साइकिल पर यात्रा के साथ चल रहा है। निश्चित ही बस्तर से लेकर कर सरगुजा तक परिवर्तन की यह आवाज बुलंद होगी और परिवर्तन के रूप में 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल छत्तीसगढ़ में खिलेगा।

BJP की यह दूसरी परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से प्रारंभ होगी जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। इस यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे। पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा, 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- PM Modi छत्तीसगढ़ को देंगे 6,350 करोड़ की रेल क्षेत्र परियोजनाओं की सौगात

उल्लेखनीय है कि BJP परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षण का केंद्र होंगे। परिवर्तन यात्रा का यह रथ भी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुँचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?