Sunday, December 7, 2025
Homeअपराधशराब कारोबारी त्रिलोक सिंह टिल्लन दक्षिण भारत से अरेस्ट 

शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह टिल्लन दक्षिण भारत से अरेस्ट 

अजय श्रीवास्तव/रायपुर– छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में ED ओर CBI ने अनेक लोगों को अरेस्ट किया गया था जिसमें कुछ को जमानत मिल चुकी है वहीं कुछ अभी भी जेल की सलाखों के पीछे है।

वहीं प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राज्य सरकार के अधिनस्थ काम करने वाली जांच एजेंसी EOW, ASB को पुनः इस शराब घोटाले के मामले में अपराध दर्ज कर जांच करने का आदेश जारी किया गया था , सरकार के आदेश के बाद दोनों एजेंसी ने विभिन्न धाराओं के तहत् मामला दर्ज कर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ करने के लिए कारोबारीयों प्रशासनिक अधिकारियों को संमस जारी कर पूछताछ कर उनकी गिरफ्तारी भी की गई है।

इसी कड़ी में कल EOW ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की दक्षिण भारत में उसके छुपे हुए स्थान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी कुछ देर पहले ही EOW की टीम शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को रायपुर आफिस लेकर पहुंची है। मिली जानकारी अनुसार आज त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments