Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़LokSabha elections2024: दूसरे चरण के चुनाव कराने मतदानकर्मी रवाना

LokSabha elections2024: दूसरे चरण के चुनाव कराने मतदानकर्मी रवाना

अजय श्रीवास्तव/महासमुंद| 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए निर्धारित लोकसभा सीटों के हिसाब चरणवार चुनाव होने जा रहे हैं । छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न करायें जायेंगे। पहले चरण का मतदान हो चुका है कल यानि 26 अप्रैल को प्रदेश की तीन सीटों पर सांसद चुनने के लिए मतदाताओं द्वारा मतदान होगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुन्द लोकसभा सीट के लिए महासमुंद, गरियाबंद एवं धमतरी जिले के जिला कलेक्टरों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मीयों के दल रवा करना शुरू कर दिया है।
दूरस्थ क्षेत्रों के लिए कहीं कहीं हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को कल भेजा जा चुका है वहीं आज सड़क मार्ग से भी मतदान दलों को रवाना आज सुबह 06 बजे से ही शुरू कर दिया गया है।

खास बात यह देखी गई है कि महासमुंद जिले के जिला कलेक्टर के निवेदन पर इस बार मतदान करने के लिए महिला मतदान कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में महासमुंद लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान हेतु कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वितरण केंद्र से मतदान दल निर्वाचन सामग्री का वितरण जारी किया गया है। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निर्वाचन सामग्री कार्य का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों को सफल निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दी है। कल महासमुंद जिले के 1080 मतदान केंद्रों में 26 अप्रैल को होगा मतदान इस चुनाव में 8 लाख 66 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कल 26 अप्रेल को सुबह 7 से होगा मतदान प्रारंभ होगा।

 

आज सुबह 6 बजे से कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। पहला मतदान दल सुबह 9.30 बजे रवाना हुआ। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ ने आज सुबह महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के मतदान केंद्रों के मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों एवं दिव्यांग दल, संगवारी दल और युवा दल के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

जिले की सभी विधानसभाओं के लिए मे16 -16 स्टाल लगाएं गए हैं। कलेक्टर ने मतदान दल कर्मियों से बसों में जाकर भी मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आपकी ज़िम्मेदारी महत्वपूर्ण है। अतः अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण मनोयोग से करें । आज यहां मतदान सामग्री लेने पहुंचे मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की। मतदान कर्मियों ने कहा कि इस बार गर्मी को देखते हुए छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। सभी वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं ताकि मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों का लोकेशन ट्रेस हो सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी , अपर कलेक्टर , सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?