Tuesday, March 25, 2025
HomeBlogCRIME NEWS: मैरिज एनिवर्सरी के दिन ससुराल में बहु की हत्या

CRIME NEWS: मैरिज एनिवर्सरी के दिन ससुराल में बहु की हत्या

अजय श्रीवास्तव/ नेशनल डेस्क/  बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज लोभियों ने शादी की वर्षगांठ ( मैरिज एनिवर्सरी) के दिन ही बहू की हत्या कर उसके शव को गड्ढा खोदाकर दबा दिया। इस जघन्य कृत्य के बाद से मृतका के पति समेत पूरा परिवार कहीं और भाग गये है। मैरिज एनिवर्सरी के दिन मृतका के परिजन उसे मिलने उसकी ससुराल आए थे जब वे वहां पहुंचे तो मृत्यु का की ससुराल के बाहर ताला लटका हुआ था और उसके परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल बंद था जिस पर अनहोनी की शंका पर मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की तब घर के पास मृत महिला का शव खोदें गए गड्डे से बाहर निकाला गया।

इस हत्या के बाद मृतिका के मायके पक्ष का कहना है, कि ससुराल वाले जमीन और 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले इस मांग के लिए लेकर हमेशा उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने शव पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।

मृतका श्रीरामपुर गांव निवासी रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी हैं जिसकी 2 साल पहले लेखन टोला निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार के साथ शादी हुई थी। वो लोग अक्सर मृतिका के साथ मारपीट किया करते थे। वो रो-रोकर फोन से अपने मायके में इस बात की जानकारी दिया करती थी। पिता ने कहा कि वह इस जुगाड़ में लगे हुए थे कि बातचीत से इस समस्या का हल निकाला जा सके वहीं 23 अप्रैल मैरिज एनिवर्सरी के दिन आरोपियों ने एक राय होकर उनकी बेटी की को ससुराल वालों ने हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?