Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़बसंत अग्रवाल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा में निकाली युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा

बसंत अग्रवाल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा में निकाली युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आज गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से हठकेश्वर नाथ मंदिर तक युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा निकाली गई। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने की बात कही। यह पदयात्रा युवाओं को धर्म का महत्व समझाने के लिए निकाली जा रही है ।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बसंत अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र की जनता पिछले कई सालों से परिवर्तन की मांग करते हुए युवाओं को मौका देने की बात कर रही है। हर बार की तरह इस बार भी उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है। इसे देखते हुए इस बार युवाओं ने परिवर्तन की जरूरत है। यही मांग को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ता व समाज सेवकों के साथ युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा निकाली गई है।

यह भी पढ़ें :- वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अग्रवाल का “युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा” कल

इसकी शुरुआत गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर से हुई यह पदयात्रा पहाड़ी चौक, भारत माता चौक तेलघानी नाका, समता कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, सुंदर नगर, रायपुरा चौक होते हुए हठकेश्वर नाथ मंदिर महादेवघाट पहुंचेगी। भगवान महादेव की पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा का समापन किया जायेगा। वही इस पदयात्रा में हजारों लोगों के शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?