Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले सनातन पर बयानबाजी करने से...

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले सनातन पर बयानबाजी करने से बचे…

रायपुर। कांग्रेस की पुनगर्ठित कार्य समिति (CWC) की पहली बैठक शनिवार से हैदराबाद में चल रही है। जिसमें अगले साल के लोकसभा और इस वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति तथा संगठन एवं कई अन्य विषयों पर मंथन किया जा रहा है। इस मीटिंग में सनातन धर्म पर चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा हुई।

बता दें की सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस मामले पर सतर्क रुख अपनाने और बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसने की अपील की है। सूत्रों ने बताया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कुछ नेताओं ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि पार्टी को ऐसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और इसमें नहीं फंसना चाहिए।

इस बैठक में भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह दोनों ने बताया कि सनातन धर्म विवाद पर बोलने से पार्टी को नुकसान होगा और भाजपा को फायदा होगा। इस मीटिंग के बाद हुई ब्रीफिंग में इस मामले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान सनातन धर्म के मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास करती है।

इसमें फंसने की बजाय गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित
राहुल गांधी ने भी अपने नेताओं को सनातन विवाद में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें फंसने की बजाय गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि वे पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को गरीबों के मुद्दे उठाने चाहिए चाहे वो किसी भी जाति के हों।

यह भी पढ़ें :- कंफ्यूज कांग्रेस में छिड़ा है गृहयुद्ध – प्रमोद सावंत

कांग्रेस सनातन धर्म के मुद्दे पर किसी भी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म के मुद्दे पर किसी भी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं है। “चिदंबरम ने कहा, “मैं डीएमके के लिए नहीं बोल रहा हूं, लेकिन डीएमके ने कहा कि वह किसी भी धर्म के विरोधी नहीं हैं। वे जाति उत्पीड़न और जाति व्यवस्था के साथ चलने वाली चीजों जैसे महिलाओं का दमन, दलितों का उत्पीड़न के विरोधी हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?