Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़भाजपा को जो करना है वो करे : ढेबर

भाजपा को जो करना है वो करे : ढेबर

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। विधानसभा चुनाव में शहर की चारों सीटों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद आज नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने सभी 31 भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर महापौर एजाज ढ़ेवर वर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने और उन्हें नैतिकता के नाते इस्तीफा देने की बात को लेकर एक बैठक ली थी । अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी के बाद महापौर एजाज ढ़ेवर ने देर शाम अपने शासकीय आवास में एक प्रेस वार्ता में भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने विचार व्यक्त किया

भाजपा द्वारा नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबरों को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जबरदस्ती माहौल बना रहे हैं। जबकि हमारे 39 पार्षद एकजुट हैं और हम पूर्ण बहुमत में हैं। जहां तक बात है प्रस्ताव को लाने कि तो भाजपा के कहने भर से यह अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा। इसके भी कुछ नियम कायदे होते हैं। तो आप मान सकते हैं कि इस प्रस्ताव के नाम पर भाजपा वाले ख्याली पुलाव बांट रहे हैं और खा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

भाजपा के कई पार्षद खुद मेरे संपर्क में हैं और हमारी निगम सरकार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं तो किस मुंह से भाजपा वाले अविश्वास प्रस्ताव की बात कर रहे हैं। हां एक महत्वपूर्ण बात आप सबको बताना चाहूंगा कि निगम के एक वरिष्ठ भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है, समय आने पर उसका खुलासा करूंगा और जल्द ही एक उपचुनाव शहर में होगा।

एजाज ढेबर ने आगे कहा कि रायपुर के विकास की जिम्मेदारी यहां की जनता ने 4 साल पहले हमें सौंपी थी, जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं और बचे हुए 1 साल में भी हम रायपुर की सेवा करेंगे। उसके बाद आगे चुनाव में जो भी जनमत आएगा उसे स्वीकार करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?