Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रशासन का दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

प्रशासन का दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मैदानी असर सरकार गठन के पहले ही नजर आने लगा है। छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश के बाद राजधानी रायपुर में नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

आज फिर नगर निगम का बुलडोजर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंच गया। इसी कड़ी में आज जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज कर दी गई । इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद था । नगर निगम एवं कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश पर यह कार्यवाही सभी जोन क्षेत्र में में तोड़फोड़ जारी रहेगा। अवैध रूप किए गये कच्चे एवं पक्के निर्माण किए गए कब्जों को हटाने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :- भाजपा को जो करना है वो करे : ढेबर

दूसरी कार्यवाही में रिंग रोड नंबर एक पर संतोषी नगर एवं बकरा मार्केट क्षेत्र में स्थित सभी अवैध तरीके से किए गए निर्माणों को भी हटाया जा रहा है। तीसरी कार्यवाही शंकर नगर, विधानसभा रोड , वीआईपी रोड पर राजीव गांधी भवन की दीवार के सहारे बनी अवैध दुकानों को भी हटाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?