अजय श्रीवास्तव /गरियाबंद। साले जीजा का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। पत्नी का भाई अपनी बहन उसके पति ओर उसके परिवार के लिए जीवन भी निछावर कर देता है, लेकिन ठीक इससे उल्टा गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर बसे गांव ताबरबाहरा में रहने वाले बंशीलाल जो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था।
जिसे लेकर बंशी की पत्नी के भाई सनत कुमार ध्रुव ने रोका जिसपर बंशी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से सनत कुमार की गर्दन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सनत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दर्दनाक घटना के बाद स्वयं आरोपी बंशी ने गरियाबंद के कोतवाली में जाकर अपने साले की हत्या करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत् अपनी गिरफ्तार कर लिया है।