अजय श्रीवास्तव /कांकेर। 29 अप्रैल को नारायणपुर, कांकेर जिले की सीमा के सीमावर्ती इलाके के घने जंगलों के क्षेत्र अबुझमाड़ में डीआरजी, एसटीएफ़ जवानों की एक सुंयक्त पार्टी नियमित नक्सली सर्चिंग के लिए निकली थीं। जब सर्चिंग टीम 30 अप्रैल की सुबह-सुबह ग्राम टेकमेटा एवं काकेर के जंगलों के बीच पहुंची थी तभी सुरक्षाबलों ओर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। देर तक दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चलती रही, जब सुरक्षाबलों का दबदबा बढ़ा तो नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर पीछे पैर भाग खड़े हुए।
लेकिन तब तक नक्सली संगठन के अनेक नक्सली इस मुठभेड़ में मारे जा चुके थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की सर्चिंग में घटनास्थल से 02 महिला नक्सलियों सहित सहित कुल 07 नक्सलियों के विभिन्न कैडर के शवों को बरामद किया गया है। जिनकी शिनाख्तगी की जा रही है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के डेरा से पुलिस ने एक नग AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
यह भी पढ़ें :- साले की हत्या जीजा ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर