अजय श्रीवास्तव/रायपुर| आज मुख्यमंत्री अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने जाने से पहले NHMMI हास्पिटल पहुंचे।जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल NHMMI में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के पुत्र और मुख्यमंत्री सुरक्षा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से मिलने पहुँचे। जहां उन्होंने दोनों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनका हाल चाल जाना। चुनाव में मतदान केंद्र से मत डालकर लौटते समय सुशील आनंद शुक्ला के पुत्र एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके कारण उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण वो अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पुरानी तकलीफ के कारण पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर भी लगभग हफ्ते भर से वहां स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।