अजय श्रीवास्तव/कोरबा| किसी आवश्यक कार्य से लौटते समय अगर देर हो जाती है तो आदमी जिस वाहन में सवार होता है और वाहन चालक दोनों ही गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के लिए उतावले रहते हैं मगर यह उतावलापन किसी के लिए जीवन भर के लिए खतरा पैदा कर देता है ऐसा ही एक मामला कल रात कोरबा जिले में सामने आया जहां एक प्राइवेट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस वाहन में सवार अधिकांश यात्रियों को चोट लगी है वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेज दिया गया है।
मामला है कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग मोरगा के पास एक प्रायवेट चारपहिया वाहन हादसे का शिकार हो गया। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र स्थित ढेलवाडीह कोयला परियोजना क्षेत्र से अंबिकापुर बारात लेकर जा रही एक चारपहिया वाहन सड़क के बीच बने डिवाईडर से टकराया । साथ में चल रहे अन्य वाहनों के सवारियों ने मौके पर सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में चालक सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम ढेलवाडीह से अंबिकापुर जा रही बारातियों से भरी एक प्रायवेट महेन्द्रा बोलेरो वाहन के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर बाराती वाहन में ही फंस गए थें। हादसे में वाहन चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उक्त घटित घटना के विषय में बांगो थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।