रायपुर। राजधानी पुलिस ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देश भर में लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है . पुलिस ने गिरोह के दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बहुत से फ़र्ज़ी बैंक खाताओ के बारे में भी जानकारी मिली है,फर्जी कॉल एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले दिल्ली के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ACCU पिताम्बर पटेल ने बताया कि कुम्हारी दुर्ग निवासी प्रार्थी रोहित कुमार साहू का पंडरी मोवा स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। अज्ञात व्यक्ति ने उसे क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए नाम पर अलग-अलग किस्तों में उसके खाते से 9 लाख रूपए आहरण कर लिए। प्रकरण में पूर्व में प्रार्थी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की 6 लाख 50 हज़ार को होल्ड कराया जा चुका था। जांच के दौरान आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को दिल्ली में लोकेट किया गया। पतासाजी करते हुये आरोपी मनीष सिंह उर्फ लक्की को पकड़ने में सफलता मिलीं।
घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी दिल्ली निवासी वसीम अहमद जो उसे कुछ कमीशन पर ऑनलाईन ठगी के पेमेन्ट हेतु गेट-वे उपलब्ध कराता था के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त वसीम अहमद की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।