Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल ने फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा -...

सीएम भूपेश बघेल ने फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – दुर्भाग्यपूर्ण है इस प्रकार की संस्कृति भारत में…

रायपुर। राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्षा राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवाना हो गए। सीएम के साथ में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहेंगे । इस कार्यक्रम में 355 करोड़ रुपए से अधिक के 1867 कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन। 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक राशि वितरित होगी।

रमन सिंह की अस्तित्व और भरोसे पर भाजपा का प्रश्न चिन्ह
भरोसे का सम्मेलन में जाने से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान भूपेश सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की इसमें क्या कहूँ आज खुद रमन सिंह की अस्तित्व और भरोसे में प्रश्न चिन्ह लग चुका है । केंद्र सरकार उनके ऊपर कोई भरोसा नहीं कर रही है तीन-तीन उपचुनाव हुए खैरागढ़ उपचुनाव जिसे रमन सिंह जी अपना तीसरा घर कहते हैं रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस वहां जीती है अपना घर तक बढ़ाने में रमन सिंह सफल नहीं हो पाए और भरोसे की बात करते हैं केंद्रीय गृहमंत्री जी का दो-दो कार्यक्रम तीन-तीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में हुए कार्यकर्ता तो छोड़िए जनता तक नहीं पहुंची सरायपाली के कार्यक्रम में उड़ीसा के लोगों को लाया गया और हमारे नेता राहुल गांधी का जब मेला ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ तो पूरा मेला ग्राउंड लाखों लोगों से भरा हुआ था इसी से आप समझ सकते हैं कि भरोसा किस पर है

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पहुंचे रायपुर, सीएम बघेल मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा -जो चावल नहीं खरीदते वो धान क्या खरीदेंगे?

आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान
मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छा है भागवत जी के विचार बदल गए बिहार में रहते थे आरक्षण खत्म कर दिया जाना चाहिए और आज 200 साल के आरक्षण पर सहमति जाता रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जी -20 का नहीं दिया निमंत्रण
भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन पर मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर पर ना बुलाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है इस प्रकार की संस्कृति भारत में नहीं होनी चाहिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष है कांग्रेस अध्यक्ष हैं उन्हें डिनर में बुलाना चाहिए था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?