रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशीयों में नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी हो चुका है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर व राजनांदगांव नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। दोनो जिलों के तीनों विधानसभा शक्ति प्रदर्शन के साथ नामंकन दाखिल करेंगे।
बता दें की आज राजनांदगांव और कांकेर जिले के दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा को टिकिट दिए जाने पर कहा कि टिकट वितरण में डॉ. रमन सिंह की ही चल रही है। अपने ही लोगों को टिकिट दे रहे, खुद भी डूबेंगे पूरे कुनबे के साथ। खास बात यह है कि भावना पूर्व सीएम की भांजी है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लगातार प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरा कर रहे है। इसका मतलब उनकी लोकप्रियता कम हो गई है।