Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल ने स्वर्गीय वामनराव लाखे की जयंती पर उन्हें किया...

सीएम भूपेश बघेल ने स्वर्गीय वामनराव लाखे की जयंती पर उन्हें किया याद

रायपुर सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित वामनराव लाखे की 17 सितम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लाखे जी छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्रयासों से ही रायपुर में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना हुई। सहकारिता के क्षेत्र में किये गये उनके प्रयासों का लाभ आज प्रदेश में लाखों किसानों को मिल रहा है। लाखे जी किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता और सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे।

श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी का निःस्वार्थ सेवा भाव और कर्मठ व्यक्तित्व सदा प्रेरणा देता रहेगा।

यह भी पढ़ें :- एक बार फिर चली Loan Apps पर मोदी सरकार की तलवार! Google और Apple को मिला ये आदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?