रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही संकल्प शिविर का कार्यक्रम में सम्मिलत होने। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर जिले के तीन विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलत होने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकार वार्ता में कहा की ईडी की कार्रवाई और सट्टा पर भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सट्टा का कोई ऑफिस नहीं है। पर खिलाने वाले यही से है।
ये ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं.
लेकिन उसमें शामिल लोगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लगातार गिरफ्तारियाँ और जब्ती हुई है.
परंतु जिन राज्यों में इनके ऑफिस हैं, वहाँ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? pic.twitter.com/kQak0tKNgF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
प्रदेश में 22 प्रकरण दर्ज कर अब तक 400 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, आरोपियों से कई गेजेट्स और समान भी जब्त हुए है। एमपी, ओडिसा, दिल्ली जैसे राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने राज्य सरकार ने अधियम बनाया गया है देश में कही और कार्रवाई नहीं हुई जबकि राज्य सरकार ने कई कार्रवाई की और बीजेपी हमपर आरोप लगा रही है। राजनीति के चलते ये बाते कर रहे और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए ये कार्रवाई हो रही है। राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ये कार्रवाई की कोशिश कर रहे।
केंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है.
उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. pic.twitter.com/9MKrYZjJdi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
कार्रवाई और तुष्टिकरण की राजनीति
छत्तीसगढ़ में कानून का राज है 5 साल पहले छग नक्सल समस्या से जल रहा था, भाजपा को हिंसा ,घृणा पसंद है अब जब नक्सल शांत हो रहा है तो ईडी और आईटी के साथ गर्म किया जा रहा है। राज्य की खदाने अडानी को देने का कार्य किया जा रहा जिसमे राज्य सरकार इसमें अडंगा बन रही इसलिए ये तुष्टिकरण की राजनीति करने के कोशिश हो रही।
यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, भालाफेंक में जीता गोल्ड
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
2 सितंबर को होने वाले युवा सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी रायपुर आ रहे। मेला ग्राउंड में शामिल होने राहुल गांधी आ रहे, युवाओं से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह के 4G वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा जय शाह के पिताजी ऐसा कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने देश को आज़ाद करवाने बलिदान दिया। गांधी ने आज़ादी दिलाई, जेल गए और प्राणों की आहुति भी दी।