रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे। वही आज नारायणपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 1:45 पर दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे ।
सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा लगाए परिवारवाद के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह उनके भांजे विक्रांत और अब भांजी को टिकट मिल गए। अगल-बगल की सीट मिल गयी है। बड़ी नाव डूबने वाली है।
वही आगे उन्होंने टिकिट वितरण में देरी को लेकर कहा की हमें नवरात्रि का इंतजार था जैसे ही नवरात्रि की शुरूआत हुआ हमनें लिस्ट जारी कर दी। तैयारी तो हमारी पहले से हो गयी थी। आगे आने वाले नाम का मुझे पता नहीं।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस की सूची उसकी हार की गारंटी है – विमल चोपड़ा
झारखंड के मुख्यमंत्री के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री कल राज्यपाल बन गए लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त नहीं किया। उन्होंने नड्डा जी के प्रति आभार व्यक्त किया प्रधानमंत्री और अमित शाह के लिए आभार व्यक्त किया।
हिमन्त बिश्व शर्मा पर सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि
वही हिमन्त बिश्व शर्मा है जो पानी पी करके जिसकी आलोचना करते थे। जब से असम के मुख्यमन्त्री भाजपा में शामिल हुए जाँच रुक गयीं, किसान संपदा योजना,तहत क्या इसकी पत्नी के नाम से जो कंपनी है उसकी 10 करोड़ रूपया दिया गया है। धर्म पत्नी ने अप्लाई किया है भारत सरकार ने जो 50 बीघा जमीन खरीदा। जिसकी पत्नी की नाम से कंपनी है, अमित शाह के ख़ास है, बैंक है इसीलिए उनको लाया गया।
भाजपा नेताओ के बयान पर सीएम बघेल ने कहा भाजपा के नेता बड़काऊ बयान बाज़ी कर रहे हैं। जो लोग देश के बाहर के है,तो केंद्र सरकार सूची दे, हम कार्यवाही करेंगे। भाजपा के नेता धर्मांतरण सांप्रदायिकता के अलावा आता हीं क्या हैं।