Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल का 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान -...

सीएम भूपेश बघेल का 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान – इस बार भी हार रहे भाजपा चुनाव

बीजेपी के पास अच्छे प्रत्याशी नहीं,

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे। आज सीएम बघेल कोटा, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर को संबोधित करेंगे। बिलासपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने अलग-अलग राज्यों के बीजेपी विधायकों के दौरे पर कहा, इसका मतलब बीजेपी के पास अच्छे प्रत्याशी नहीं है।

दिल्ली में ईडी के अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सीबीआई ने ईडी के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यहां भी एक्सटॉर्शन की बात होती है। यहां भी सही जांच किया जाए तो बहुत लोगों को एक्सटॉर्शन करके यह काम हुआ है।

महादेव एप की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई जारी
सीएम ने कहा, दूसरी बात महादेव एप की बात है तो छत्तीसगढ़ में हमने कार्रवाई की है। यह लोग हमको बदनाम करने की कोशिश करने में लगे हैं। बड़ी बात यह है कि महादेव ऐप को बंद भारत सरकार कर सकती है, राज्य सरकार नहीं कर सकती है। बीजेपी और केंद्र सरकार बताए कि यह बंद करेंगे कि नहीं करेंगे और नहीं कर रहे हैं तो उनकी हिस्सेदारी क्या है?

लौह अयस्क उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी संस्था एनएमडीसी
सीएम ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा, एसईसीएल कोयला उत्खनन करने वाला कंपनी है। दूसरा एनएमडीसी लौह अयस्क उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी संस्था है। भारत सरकार ने दोनों को अडानी को दिया है। क्या यह निरस्त होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। अडानी को जो आयरन और कोल खदान दिया गया है उसे निरस्त किया जाना चाहिए कि नहीं किया जाना चाहिए। दूसरा सवाल रायगढ़ में जो गारे पेलमा अडानी को दिया है उसे निरस्त किया जाना चाहिए कि नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- नयी राजधानी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी…

धान खरीदी को लेकर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह लोग बार-बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार धान खरीदती है। यदि केंद्र सरकार धान खरीदती है तो डबल इंजन की सरकार में 15 क्विंटल से 10 क्विंटल क्यों किया गया। दूसरी बात यह है कि पिछली सरकार में 2013-14 में सर्वाधिक धान खरीदी हुई। उसके बाद घटते गया और 55 लाख टन पर आ गया। इसका मतलब यह है कि यह नहीं खरीदते हैं। क्या कारण है लगातार धान खरीदी कम हुई। 15 क्विंटल से 10 क्विंटल क्यों किया गया। इतना घाटा राज्य सरकार उठाती है चाहे बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो। सीएम ने कहा, लोन राज्य सरकार लेती है गारंटी देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?