अजय श्रीवास्तव /रायपुर। नए नियम बनाए जाने के विरोध में पूरे देश भर के ट्रांसपोर्टर एवं वाहन चालकों की तीन दिन हड़ताल का असर प्रदेश के अनेक जिलों में भी देश की स्थिति जैसा होता जा रहा है, जहां देश के कुछ प्रदेशों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से सूख चुके हैं और वहां के नागरिक पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता के लिए घंटा लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं पर छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं सामने आए हैं ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने हिट एंड रन कानून मामले में जारी हड़ताल के बीच सख्त रुख अपनाएँ जाने के संकेत दे दिए है। सरकार ने हड़ताल के बीच पेट्रोल-डीजल के संकट को प्रदेश भर में कहीं भी न हो इसके लिए कठोर कदम उठाते हुए खाद्य नागरिक आपूर्तिएवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के लिए आदेश जारी किया हैं। सरकार की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि प्रदर्शन के बीच अतिआवश्यक सेवा में लिए गए ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें :- CRPF के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
आदेश देते हुए डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी गैस सिलेंडर डीपो में वाहनों के प्रवेश एवं निकासी प्रदर्शनकारियों द्वारा कोई भी बाधा उत्पन्न न हो इसके पुलिस,राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की नियमित नियुक्ति की जाये, साथ ही राज्य मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाकों एवं जांच चौकीयों पर से होकर गुजरने वाले इन वाहनों को सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जायें।