रायपुर /START NEWS। राजधानी रायपुर में “हमर पीएससी” संस्थान में करियर पावर और अड्डा (Adda) 24*7 द्वारा खनि. निरीक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए “मीट द टॉपर्स” का एक दिवसीय ग्रैंड सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वर्षों के चयनित अधिकारीगण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अनुभव व रणनीतियां साझा कीं। सेमिनार का उद्देश्य प्रतिभागियों को खनि. निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें सफलता की सही दिशा में प्रेरित करना था।
अतिथिओं ने पाठ्यक्रम, समय प्रबंधन, मॉक टेस्ट की उपयोगिता तथा कठिन विषयों से निपटने की तकनीकों पर भी प्रकाश डाला गया।
मुख्य वक्ता
टॉपर दीपक आनंद (खनि. अधिकारी रैंक 1, 2022 बैच),
दीपक तिवारी (खनि. अधिकारी रैंक 1, 2014 बैच),
नीरज शर्मा (खनि. निरीक्षक रैंक 2, 2014 बैच)
बबलू पांडे (खनि. निरीक्षक रैंक 3, 2014 बैच)
देवेंद्र साहू (खनि. निरीक्षक 2014 बैच) शामिल रहे।
संस्था के डायरेक्टर लाखेश्वर वर्मा ने सेमिनार के दौरान कहा, हमारा उद्देश्य केवल परीक्षार्थियों को कोचिंग देना नहीं, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां वे सीधे चयनित अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। हमारे अनुभव में यही मार्गदर्शन युवाओं को सही दिशा और प्रेरणा देता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता केवल पढ़ाई से नहीं, बल्कि सही रणनीति, आत्मविश्वास और मार्गदर्शक से मिलती है। संस्थान की पहली प्राथमिकता है, कि हर प्रतिभागियों को उचित संसाधन, वातावरण और प्रेरणा दी जाए, जिससे वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी संस्थान में आकर या मोबाइल नंबर 8982669996 पर संपर्क कर सकते हैं।