Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस ने तय किया 31 योद्धा! ऐलान अभी बाकी है...

कांग्रेस ने तय किया 31 योद्धा! ऐलान अभी बाकी है…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है । दोनों ही पार्टियों में एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर फैल रही है कि 31 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। पार्टी द्वारा इन नामों की केवल घोषणा करना शेष है। इनमें से अधिकांश वर्तमान में विधायक हैं। जिन नामों को फाइनल किया गया बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने इंडिया बनाम भारत पर दिया बड़ा बयान, कहा – बोलने से बचें मंत्री

बता दें की उनमें भूपेश बघेल पाटन, टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, संतराम नेताम केशकाल, अरुण वोरा दुर्ग शहर, ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे साजा, अमितेश शुक्ला राजिम, धनेंद्र साहू अभनपुर, मोहम्मद अकबर कवर्धा, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, शिव डहरिया आरंग, गुलाब कमरो भरतपुर सोनहट, अमरजीत भगत सीतापुर, दलेश्वर साहू डोंगरगांव, गुरु रुद्रकुमार नवागढ़, द्वारिकाधीश साहू खल्लारी, कवासी लखमा कोंटा, आशीष छाबड़ा बेमेतरा, उमेश पटेल खरसिया, मोहन मरकाम कोंडागांव, विक्रम मंडावी बीजापुर, उत्तरी जांगड़े सारंगढ़, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, लखेश्वर बघेल बस्तर, अनिला भेड़िया डौंडीलोहारा, रामपुकार सिंह पत्थलगांव, चरणदास महंत सक्ती, लालजीत राठिया धर्मजयगढ़, पुरषोत्तम कंवर कटघोरा, शैलेश पांडे बिलासपुर, विनोद चंद्रकार महासमुंद शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?