Monday, June 16, 2025
Homeअपराध47 पौव्वा अवैध शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

47 पौव्वा अवैध शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। अवैध रूप से मादक पदार्थ शराब और गांजे के तस्कर ऑन और बिक्री करने वालों पर राजधानी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आरोपी हैं कि इस तरह की वारदातों में पुनः साबित हो जाते हैं पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन आरोपी हरकतों से बाज नहीं आते ऐसा ही एक मामला आज फिर राजधानी रायपुर के धमतरी थाने में सामने आया जहां सड़क के किनारे अब तरीके से शराब की बिक्री कर रहे एक शख्स को पुलिस में धर दबोचा।

पुलिस ने भनपुरी तिराहा के पास अवैध शराब के साथ आरोपी बलदाऊ वर्मा से 5170 रुपए की 47 पौव्वा देशी मसाला शराब को जप्त कर ली गई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है । बता दें की वैसे ही कल राज्य सरकार ने जन्माष्टमी के लिए शुष्क दिवस घोषित कर दिया था । जिसके कारण आज शराब की दुकानों , बार एवं होटलों में प्रतिबंध लगाया है ।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने इंडिया बनाम भारत पर दिया बड़ा बयान, कहा – बोलने से बचें मंत्री

गिरफ्तार आरोपी
बलदाऊ वर्मा रावांभाटा थाना खमतराई जिला रायपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments