Tuesday, March 18, 2025
HomeBlogछत्तीसगढ़ महतारी के अपमान को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

रायपुर । छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर प्रदेश में सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। कांग्रेस ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा वाली रथ में सीढ़ी के पास छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र लगाया गया है। इससे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हो रहा है।

कांग्रेसिय नेता और कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोतवाली चौक में प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?