मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान आज दुल्हन बनने जा रही है। आयरा की आज अपने मंगेतर नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज होने जा रही है , इसके बाद आयरा नुपुर कोर्ट मैरिज के बाद हिन्दु रीति-रिवाज अनुसार सात फेरे भी लेकर विवाह करेंगी। नुपुर और आयरा राजस्थान में ग्रैंड मैरिज करने जा रहे हैं। दोनों की यह भव्य शादी दोपहर को 2 से 4 बजे के बीच कोर्ट परिसर में आयोजित होगी। वहीं कोर्ट मैरिज के बाद यह न्यू कपल की शादी के उपलक्ष्य में आमिर खान द्वारा एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होने वाले हैं।
कल आयरा खान की हल्दी सेरेमनी थी। जिसके लिए उनकी दोनों मां यानि रीना दत्ता औऱ किरण राव समेत सभी महिलाएं मराठी आउटफिट में नजर आई थी। आयरा और नुपुर ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी। जिसमें फातिमा सना शेख के साथ-साथ बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।